उदित वाणी, आदित्यपुर: चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर 6 एलएफ दुर्गा पूजा मैदान, हरिओम नगर (आदित्यपुर) में श्रद्धाभाव से कन्या पूजन का आयोजन किया गया. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाभोग स्वरूप महाप्रसाद का वितरण किया गया. पूरा आयोजन एक सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा.
सामूहिक सहभागिता ने भरा उत्सव में नया रंग
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, वरीय नेता के.के. शुक्ला, जमशेदपुर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, समरेंद्र तिवारी, सुरेश धारी तथा रमाशंकर पांडेय सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया.
शांति-सद्भाव की अपील के साथ शुभकामनाएं
अंबूज कुमार ने उपस्थित नागरिकों और शहरवासियों को चैत्र नवरात्रि व रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही विजयादशमी के अवसर पर निकलने वाले विसर्जन जुलूस को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।