उदितवाणी, आदित्यपुर: सामाजिक संस्था अस्तित्व ने अपनी संस्थापिका मीरा तिवारी के नेतृत्व में दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई.
150 लोगों ने कराई आंखों की जांच
शिविर में कुल 150 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई. इनमें से 35 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए. शिविर में स्थानीय लोगों ने न केवल अपनी आंखों की सेहत की जांच करवाई, बल्कि आंखों की देखभाल से जुड़ी सलाह भी प्राप्त की.
मोतियाबिंद ऑपरेशन की विशेष व्यवस्था
चिह्नित मोतियाबिंद पीड़ितों को ऑपरेशन के लिए 21 दिसंबर को ब्रह्मानंद पूर्णिमा नेत्रालय ले जाने की व्यवस्था की गई है. यह पहल मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों के लिए राहतभरी साबित होगी, जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराने में असमर्थ थे.
सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता
शिविर में मीरा तिवारी के साथ दीपाली सिंह, अनीता, रामाशंकर पांडे, आनंद सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे. इनकी सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।