उदित वाणी, आदित्यपुर: आज श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, आदित्यपुर और विश्व चित्रांश परिवार (ट्रस्ट), गाजियाबाद द्वारा एमआईजी मैदान, आदित्यपुर-02 स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एएसजी आई अस्पताल और इंडियन वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग प्राप्त था.
नेत्र जांच के दौरान 105 लोगों की देखभाल
इस शिविर में कुल 105 महिला-पुरुषों की आंखों की जांच की गई. इसके साथ ही, उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया. यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी मदद साबित हुआ, जहां उन्हें आंखों की समस्या के समाधान के लिए विशेषज्ञों से मदद मिली.
उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
इस अवसर पर एमआईजी दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष एन.के. तनेजा, समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप, अध्यक्ष भैय्या सूरज भूषण प्रसाद, महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गुँजन सहाय, मधुकर श्रीवास्तव, सचिव मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप ने जानकारी दी कि श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति समय-समय पर अन्य सामाजिक सेवा कार्य भी करती रहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।