उदित वाणी, जमशेदपुर: MSME-डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस, रांची और भारत सरकार के MSME मंत्रालय के तत्वावधान में श्रीनाथ विश्वविद्यालय में एक उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (EAP) आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवा उद्यमियों को उद्यमिता के महत्व, संभावनाओं और सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत गौरव, सहायक निदेशक, MSME-डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस, रांची के स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ हुई.
उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने उद्यमिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए. अंजन कुंडु (वरिष्ठ प्रबंधक, IDTR, जमशेदपुर), केमेश्वर प्रमाणिक (सहायक प्रबंधक, CSC, सरायकेला-खरसावां), बरन कुमार (LDM, सरायकेला-खरसावां), और जे. राजेश (डीन, श्रीनाथ विश्वविद्यालय) ने स्वरोजगार, डिजिटल उद्यमिता, वित्तीय सहायता और तकनीकी नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने अनुभव और विचार साझा किए.
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
इस कार्यक्रम में छात्रों को नए व्यावसायिक अवसरों के बारे में जानकारी मिली और उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई. इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी शशिकांत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपना योगदान दिया.
कार्यक्रम का समापन और भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम का समापन गौरव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. छात्रों और नवोदित उद्यमियों के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत लाभकारी रहा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।