उदित वाणी, आदित्यपुर: सामाजिक संस्था अस्तित्व द्वारा आज ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बस्ती के 100 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिसमें से 22 लोगों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया.
मोतियाबिंद से पीड़ितों का उपचार
शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित 22 लोगों को चिन्हित किया गया, जिन्हें आगामी 4 फरवरी को अस्पताल भेजा जाएगा. वहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के बाद उन्हें घर तक छोड़ा जाएगा.
शिविर में उपस्थित गणमान्य
इस शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष अन्नू चौबे के नेतृत्व में किया गया. शिविर में अस्तित्व संस्था की संस्थापक और सचिव मीरा तिवारी, संगीता सोरेन, ममता चौबे, बिंदु देवी, सुजाता देवी, अरुणिमा पांडेय, नागेंद्र सिंह, गंगाधर पांडेय, मनमोहन चौबे, प्रदीप झा, संजीव पांडेय, संतोष ठाकुर, रामकृष्णा राव, राजेश झा, राजकिशोर शाही, कामेश्वर सिंह, कमलेश पाठक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।