उदित वाणी, आदित्यपुर: एमआईजी मैदान, आदित्यपुर-02 में बासंती दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. हर साल की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक श्रीश्री बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. पूजा की शुरुआत 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ होगी.
समिति की तैयारी और प्रमुख आयोजन
पूजा के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार तनेजा, महासचिव अरुण कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने तैयारियों में पूरा जोर लगा दिया है. पूजा के दौरान हर दिन प्रातः 6 बजे से चंडी पाठ और शाम 7.30 बजे से आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कलश स्थापना शुल्क और अंतिम तिथि
अध्यक्ष नरेश कुमार तनेजा ने बताया कि कलश स्थापना के लिए 1,101 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे आगामी 28 मार्च तक जमा किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।