उदित वाणी, आदित्यपुर: अफसर अली हत्याकांड में रिमांड पर लिए गए आरोपी मो. जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू के घर से 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार, इसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है.आदित्यपुर पुलिस ने रिमांड पर लिए गए जमील अंसारी की निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी की, जहां आलमारी से ब्राउन शुगर के अलावा दो जिंदा कारतूस, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए गए.
पुलिस टीम की कार्रवाई
छापेमारी के दौरान सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-97/2025, दिनांक 04.04.2025 के तहत धारा-21(बी)/27(ए)/एनडीपीएस एक्ट-1985 और 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अफसर अली हत्याकांड से जुड़ा मामला
गौरतलब है कि 14 मार्च को सीतारामपुर डैम के पास अफसर अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और उसी कड़ी में हत्यारोपी जमील अंसारी की गिरफ्तारी हुई. अब उसके घर से ड्रग्स और हथियारों की बरामदगी से यह मामला और गंभीर हो गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।