उदित वाणी, आदित्यपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण दहिया ने आज आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई व्यवस्था और ट्रेनों के संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियाँ भी सामने आईं, जिन्हें सुधारने के लिए डीआरएम ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
प्लेटफॉर्म और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म की स्थिति, ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया. डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को यात्री सुविधाओं में सुधार लाने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त शेड लगाने की योजना बनाई जा रही है.
क्या मिलेगी अतिरिक्त रेल लाइन?
डीआरएम ने यह भी बताया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन (अतिरिक्त रेल पटरी) बिछाने की संभावना तलाशी जा रही है. इससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी और यातायात दबाव कम होगा.
नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से कुछ नई ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. यदि स्वीकृति मिलती है, तो आदित्यपुर के यात्रियों को नई रेल सेवाओं का लाभ मिल सकता है.
रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने डीआरएम के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक सुधार कार्यों की रूपरेखा तैयार करने की बात कही. रेलवे प्रशासन का उद्देश्य आदित्यपुर स्टेशन को अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।