उदित वाणी, आदित्यपुर: आरआईटी मोड़, आदित्यपुर स्थित गंगोत्री नर्सिंग होम के संचालक डॉ. जे.एन. दास को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. यह घोषणा विहिप की रांची में आयोजित बैठक के दौरान की गई.
समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
डॉ. दास की नियुक्ति की खबर से समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा. इस अवसर पर आज गम्हरिया के टीचर ट्रेनिंग मोड़ पर गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.
नई भूमिका को लेकर डॉ. दास का संकल्प
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. दास ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे. उन्होंने संगठन की नीतियों को मजबूती देने और हिंदू समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शानू सिंह, धनंजय स्वर्णकार, किशन प्रधान, उज्ज्वल चटर्जी, चितरंजन सिंह, सतीश, अरविंद यादव सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे. सभा में सभी ने डॉ. दास को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल नेतृत्व की कामना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।