उदित वाणी, आदित्यपुर: ईमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन की चहारदीवारी निर्माण को लेकर उपजा विवाद आखिरकार समाप्त हो गया. आपसी सहमति के बाद निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
प्रशासन की मध्यस्थता से हल निकला
गुरुवार सुबह गम्हरिया अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया विवाद को सुलझाने स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों की बातें सुनीं और भूमि की मापी करवाई. इससे पहले, आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी दलीलें प्रस्तुत कीं.
मापी के बाद बनी सहमति
अंचल अधिकारी ने बताया कि कुल 65 डिसमिल भूमि की मापी करवाई गई. इसके बाद आदिवासी कल्याण समिति ने एक फीट पीछे हटकर चहारदीवारी निर्माण करने पर सहमति जताई. इस फैसले को वहां मौजूद अन्य लोगों का भी समर्थन मिला, जिससे विवाद समाप्त हो गया.
विवाद खत्म, अब निर्माण का रास्ता साफ
समिति द्वारा पीछे हटने के निर्णय से दोनों पक्षों के बीच की असहमति दूर हो गई. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह सहमति दोनों पक्षों के हितों को सुरक्षित रखते हुए बनाई गई है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।