उदित वाणी, आदित्यपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन आज बड़े उत्साह और मानवता के संदेश के साथ मनाया गया.
केक काटकर दी जन्मदिन की बधाई
आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा लखीचरण किस्कू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर को केक खिलाकर जन्मदिन का जश्न मनाया.
जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण
इस शुभ अवसर पर 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह कदम समाज सेवा और सहायता का प्रतीक बना.
आयोजन में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम का सफल आयोजन आदित्यपुर नगर समिति की संयोजक सोनामनी लोहार के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर झायुमो के जिलाध्यक्ष भगलु सोरेन उर्फ डब्बा मांझी, पूर्व पार्षद अनिता केराई, बेला दुराई, बेबी हाइबुरु, कल्पना महतो, मुन्नी तियु, माधुरी दांगी, और अन्य गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि समाज सेवा और एकजुटता ही हमारे जीवन का असली उद्देश्य है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।