उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित मोटल मधुवन में इसरो कार्यसमिति की मासिक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्थापना माह समारोह के अंतर्गत अब तक संपन्न हुए तीन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और लघु उद्यमियों की भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया गया. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले उद्यमी सम्मेलन की तैयारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया.
उद्यमी सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
स्थापना माह के समापन के अवसर पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में अधिकतम संख्या में सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
नए सदस्यों को जोड़ने पर जोर
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि इसरो के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा जाए.
बैठक की अध्यक्षता और संचालन
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने की, जबकि संचालन महासचिव संदीप मिश्रा ने किया. बैठक में समीर सिंह, विकास गर्ग, विनय सिंह, सौरभ चौधरी, पंकज झा, राजीव शुक्ला, शम्भू जायसवाल, उत्तम कुमार, अवनीत मूतरेजा, चंद्रभूषण सिंह, गौतम महापात्रा, जीतेन्द्र गर्ग, कुमार विवेक, नीरज मिश्रा, पंकज कुमार, पियूष नागेलिया, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र मोदी, संजय दूबे, सरोज नायक, सौरभ दास, शम्भू मोदी, शशि सिन्हा, तरुण अदक, विवेक गर्ग, दिनेश जायसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।