उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में आज चैती छठ व्रत के मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अस्ताचलगामी अर्ध्य अर्पित किया. जयप्रकाश उद्यान और अन्य छठ घाटों पर यह नजारा देखने को मिला. इस अवसर पर छठ व्रतियों और उनके परिवारजन की भारी भीड़ जुटी थी. श्रद्धालु अपने परिवार और परिचितों के साथ नदी घाटों पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक सूर्यदेव को अर्ध्य अर्पित किया.
अनदेखी से गंदगी का अंबार
हालांकि, इस धार्मिक अवसर के बावजूद, नदी घाटों की दयनीय स्थिति ने श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया. नदी का पानी ठहरा हुआ था और वहां जलकुंभी तथा गंदगी का ढेर लगा हुआ था. घाटों के किनारे और पानी में जमा गंदगी को देख श्रद्धालु नाराज थे और उन्होंने इस स्थिति के लिए आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया.
आने वाले दिन में उदीयमान सूर्य को अर्पित करेंगे अर्ध्य
कल प्रातः व्रती अपने घरों से नदी घाटों पर पहुँचेंगे, जहां वे उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे. यह छठ पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और श्रद्धालु इसे पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।