उदित वाणी, आदित्यपुर: डिप्लोमा अभियंता संघ, सरायकेला-खरसावां जिले की नई कमिटी का गठन कर दिया गया है. इस नई कमिटी में कुशल नेतृत्व और टीम वर्क को प्राथमिकता दी गई है.
नवगठित कमिटी का नेतृत्व
घोषित कमिटी में बीरेंद्र नाथ महतो को अध्यक्ष, चैतन्य कुमार मिश्रा को उपाध्यक्ष, और राजू कुमार को सचिव चुना गया है. प्रभात कुमार विवेक को कोषाध्यक्ष तथा अमित कुमार को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया है.
कार्यकारिणी के अन्य सदस्य
नीरज कुमार और मयंक राज को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इस नई टीम से संघ के कार्यों में गति लाने और इंजीनियरिंग समुदाय के हित में ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है.
संघ की भूमिका और भविष्य की योजनाएं
यह कमिटी जिले के अभियंता समुदाय को संगठित करने और उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए कार्यरत रहेगी. तकनीकी विकास और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ, संघ ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का लक्ष्य रखा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।