उदित वाणी, आदित्यपुर: श्रीश्री 1008 देवराहा बाबा परिवार की प्रयागराज कुंभ यात्रा आज अपराह्न समय में बाबा के प्रमुख अनुयायी बिटेश्वर झा के नेतृत्व में बस द्वारा रवाना हुई. इस यात्रा में कुल 40 भक्त शामिल हैं.
यात्रा में शामिल श्रद्धालु
यात्रा में प्रेम कुमार, डॉ. शशांक शेखर, सतनाम सिंह, दीपक अग्रवाल, रंजीत विश्वास, प्रण्व किशोर, के एन ओझा, श्रेया, साहिल, राजेश झा, विनोदानन्द गौस्वामी, सुरेन्द्र शुक्ला, अजय झा, डॉ. अदिती राज सहित कई अन्य भक्त भी शामिल हैं.
कुंभ यात्रा का महत्व
यह यात्रा देवराहा बाबा के आशीर्वाद से आध्यात्मिक जागरूकता और समृद्धि की ओर एक कदम और बढ़ने की ओर एक नई दिशा को दर्शाती है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु कुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे और साधना में लीन होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।