उदित वाणी,आदित्यपुर: आरआईटी पुलिस ने बन्तानगर बस्ती में पीएचईडी रोड से देवदास मुखी उर्फ फोगलू उर्फ कोंदा नामक युवक को गिरफ्तार किया है तथा उसके घर से बगैर नंबर वाली चोरी की तीन मोटर सायकिल भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को चालान कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस द्वारा आरआईटी थाना कांड संख्या-62/23, दिनांक 09.06.2023, धारा-379 भा.द.वि. के अनुसंधान के क्रम में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मीरुडीह के पास स्थित इफको कंपनी के पास बाईक चोरी से संबंधित है. इस संबंध में राजनगर के लक्ष्मी पोसी ग्राम निवासी मोहन सिंह महतो के द्वारा आरआईटी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. थाना प्रभारी सागर लाल महतो के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक शुभांकर कुमार, आरक्षी योगेन्द्र प्रमाणिक व पंकज शुक्ला तथा चालक मनीष कुमार शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।