उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): एनआईटी कैम्पस, आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया।
रचनात्मकता का जश्न
छात्रों ने कागज और घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करके आकर्षक और नवीन डिजाइनों की रंग-बिरंगी पतंगें बनाई। उनके प्रयासों ने प्रतियोगिता को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
संस्कृति से परिचय
स्कूल के प्राचार्य ओ. पी. मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक त्योहारों से अवगत कराना है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।