उदित वाणी, आदित्यपुर: प्रदेश कांग्रेस ने 18 दिसंबर को राजभवन घेराव का आह्वान किया है. सरायकेला-खरसावां जिला से लगभग एक हजार कांग्रेसजन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे.
ब्लॉक और नगर कमिटियों की भागीदारी
कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार ने बताया कि जिले के 9 प्रखंड और 3 नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. वे अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को निजी वाहनों के जरिए चौका तक लाएंगे. वहां से सभी एक साथ दल-बल के साथ राजभवन मार्च के लिए रवाना होंगे.
मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अंबूज कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को नकार दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सदन में चर्चा से भाग रही है.
अडानी समूह पर भी सवाल
श्री कुमार ने कहा कि अडानी एनर्जी पर अमेरिका में भ्रष्टाचार का केस दर्ज है. अडानी समूह अपने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेसजन एकजुट हैं और राजभवन के समक्ष विरोध दर्ज कराएंगे.
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।