उदित वाणी, आदित्यपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक सिंह का अंतिम संस्कार आज पार्वती घाट पर संपन्न हुआ. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है.
पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के मार्ग संख्या-05 स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. परिजन, मित्र और सहयोगी नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
लंबी बीमारी के बाद निधन
57 वर्षीय अशोक सिंह पिछले एक वर्ष से न्यूरो संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज सीएमसीएच वेल्लोर में चल रहा था. बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें टीएमएच ले गए, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिवार और राजनीतिक जगत में शोक
अशोक सिंह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा और रमण खान ने गहरा शोक जताया और इसे व्यक्तिगत क्षति बताया. कांग्रेस पार्टी ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।