उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के कल्पनापुरी कॉलोनी निवासी नीतेश कुमार सिंह उर्फ चुलबुल ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी डीलिंग के मामले में आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-19 निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालु पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, नीतेश कुमार सिंह ने आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-17 में स्थित अपना घर बेचकर कल्पनापुरी में नया घर खरीदा है.
कमीशन के लिए धमकियां और गालियां
शिकायत के अनुसार, रघुनाथ राय उर्फ झमालु उस घर की बिक्री कराने के एवज में अपना कमीशन मांग रहा है. नीतेश ने आरोप लगाया कि कमीशन न देने पर झमालु उन्हें गालियाँ देता है और जान से मारने की धमकी भी देता है. इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।