उदित वाणी, आदित्यपुर: नागरिक समन्वय समिति, सरायकेला खरसावां के द्वारा आदित्यपुर स्थित जे एस टावर में बिहार दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महा सचिव अजीत कुमार ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने बिहार के समृद्ध और गौरवमयी अतीत को याद करते हुए उन्नत और विकसित बिहार की कामना की. कार्यक्रम के दौरान बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक विकास की दिशा में किए गए योगदान पर भी चर्चा की गई.
आदित्यपुर नगर निगम के खिलाफ उठे सवाल
बिहार दिवस के कार्यक्रम के दौरान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रति घर कचरा उठाव के लिए 80 रुपए वसूली करने के कदम का कड़ा विरोध किया गया. समिति ने नगर निगम द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर फैली गंदगी, नालियों के जाम होने और टूटी सड़कों की मरम्मत की अनदेखी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की.
आंदोलन की रणनीति तैयार
समिति ने निर्णय लिया कि आगामी 27 मार्च को नगर आयुक्त और नगर उपायुक्त को एक शिष्टमंडल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में यह तय किया गया कि नागरिकों के साथ मिलकर नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा, ताकि शहर की सड़कों और सफाई व्यवस्था में सुधार किया जा सके.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
इस अवसर पर समिति के वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, महिला अध्यक्ष सुमन राय, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश यादव, सकलदेव यादव, अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेन्द्र रजक, रतन सिंह, मिथिलेश राय और संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।