उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित दिन्दली बस्ती में स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष career counseling कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैरियर काऊँसिलर विकास कुमार और कोऑर्डिनेटर श्वेता गुहा राय ने छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित किया.
कैरियर के अवसरों और प्रदर्शन पर चर्चा
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य में कैरियर बनाने के विभिन्न अवसरों से अवगत कराना था. इसमें यह भी बताया गया कि अकादमिक वर्ष में कैसे श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सकता है और ओलंपियाड एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.
सरल और सहज भाषा में मार्गदर्शन
कैरियर काऊँसिलर ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सरल और सहज भाषा में कैरियर से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान कीं, ताकि वे अपने भविष्य के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें.कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।