उदित वाणी, जमशेदपुर: जियाडा (झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. आरआईटी मोड़ से अंडा होटल तक सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित पक्की और कच्ची दुकानों को जेसीबी और पोकलैन मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.
यातायात में बाधा और अवैध गतिविधियों पर रोक
क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन ने बताया कि सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण भारी वाहनों के आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं. इसके अलावा, फुटपाथ पर बनी इन दुकानों में अवैध गतिविधियों और अपराधियों के ठहरने की भी शिकायतें मिल रही थीं.
नए निर्माण कार्यों की राह साफ
उप निदेशक के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र के सभी चरणों में नई सड़कों और नालियों का निर्माण होना है. इसके लिए सड़क किनारे के अतिक्रमित स्थानों को खाली कराना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता.
आगे की योजना
जियाडा ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद इन स्थानों का उपयोग सुचारु यातायात और बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाएगा. इससे न केवल औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी राहत मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।