उदितवाणी, आदित्यपुर: झारखंड पुलिस मुख्यालय और सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदित्यपुर पुलिस ने शिवा नर्सिंग होम और आरोग्यम अस्पताल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत मेडिकल जांच से जुड़ी धाराओं की जानकारी दी. इस सत्र में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को नए कानूनों के बारे में अवगत कराया गया.
गलतियों से बचने की सलाह
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नए कानूनों की जानकारी के अभाव में अस्पताल प्रबंधन और मरीज अनजाने में गलतियां कर बैठते हैं, जिससे कानूनी जटिलताएं उत्पन्न हो जाती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाना है.
सभी अस्पतालों में चलेगा यह अभियान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को शिवा नर्सिंग होम और आरोग्यम अस्पताल में विशेष सत्र आयोजित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।