उदित वाणी, आदित्यपुर: 16 फरवरी को श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क (डब्ल्यू टाईप मैदान), आदित्यपुर में प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है.
रक्तदान के लक्ष्य की तैयारी
शिविर के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अवसर पर मंच के सदस्य सतीश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से रक्तदान में भाग लेने की अपील भी की.
रक्तदान का नियमित आयोजन
मंच के पूर्व अध्यक्ष राम ठाकुर ने बताया कि मंच अब से नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा. इस अवसर पर मंच के कई प्रतिष्ठित सदस्य जैसे अरिजीत सरकार, अवधेश्वर ठाकुर, मनोज चौधरी, राजीव मोहन सिंह, चंद्रमा पांडेय, भोगेंद्र नाथ झा, अजय कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, विनीत प्रसाद सिंह, रविंद्र सिंह, हरेंद्र तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार मुन्ना, सुनील सिंह, देवेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, आयुष कुमार, शंभुनाथ सिंह, राजीव मिश्रा, अर्जुन सिंह, मुकुल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, और चंद्रशेखर राय भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।