उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित शिव काली (कलश) मन्दिर में आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रतिवर्ष शिव काली मन्दिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होता है. कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, और समापन दिन विशेष पर भंडारे के साथ किया जाएगा.
11 जनवरी को कलश यात्रा और शोभा यात्रा
भागवत कथा की शुरुआत 11 जनवरी को एक विशेष कलश यात्रा से होगी, जो प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी. इसके बाद, दिन के 11 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सम्पूर्ण नगर में भ्रमण करेगी. इस अवसर पर मन्दिर में कथा और स्थापना दिवस के अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
कथा वाचक हिमांशु जी महाराज का आगमन
भागवत कथा के प्रमुख कथा वाचक, हिमांशु जी महाराज, अपने सहयोगियों के साथ 10 जनवरी को मन्दिर पहुंचेंगे. उनके आगमन से पहले, मन्दिर कमिटी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की हर संभव तैयारी की गई है. कमिटी के अध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर, महामंत्री मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज आगीवाल, और अन्य सदस्य जैसे आर एन प्रसाद, जतन कुमार, एस वेणुगोपाल, विश्वमोहन कुमार, बीरेन्द्र यादव, कैलाश पाठक, जगन्नाथ सरकार, अनिल प्रसाद इत्यादि इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.
समापन पर भंडारे का आयोजन
इस भागवत कथा का समापन 17 जनवरी को भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रवासियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. यह आयोजन धार्मिकता और समाज के बीच एकता को प्रगाढ़ करने का भी एक अहम अवसर होगा.
दिलचस्प यात्रा और यात्रा के साथ जुड़ी रस्में
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पूरे नगर में एक सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।