उदित वाणी, आदित्यपुर: भारतीय मजदूर संघ, सरायकेला-खरसावां द्वारा रविवार को स्व. मदन मोहन सिंह और स्व. सच्चिदानन्द राय की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन का आरंभ नेताद्वय की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर किया गया.
नेताओं के योगदान पर विचार
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने इन दोनों दिवंगत नेताओं को भारतीय मजदूर संघ के आधार स्तंभ और समाज के उज्जवल प्रकाश के रूप में याद किया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के विचार और कर्म हमारे हृदय में हमेशा अंकित रहेंगे. उनके द्वारा फैलाए गए संस्कार, प्रेम और सद्भाव का बीज हमारे जीवन में फलित होगा.
उपस्थित व्यक्ति
इस श्रद्धांजलि सभा में बलराम यादव, सुरेन्द्र साव, संजीव सिंह उर्फ बब्लू, हरेन्द्र पांडेय, अमरेन्द्र कुमार, अवधेश्वर ठाकुर, भरत प्रसाद सिंह, भोगेन्द्र नाथ झा, लक्ष्मण प्रसाद राय, प्रह्लाद, सतीश शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।