उदित वाणी,आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के वॉर्ड संख्या-18 स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क (डब्ल्यू टाइप मैदान) में आगामी 4 अप्रैल को शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस भव्य आयोजन में क्षेत्रीय लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
पूर्व पार्षद ने दी जानकारी
इस आयोजन के बारे में जानकारी साझा करते हुए पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.
आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव
भजन संध्या का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को एक आध्यात्मिक वातावरण में जोड़ना और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग भजनों के साथ आत्मिक शांति और संतुलन का अनुभव करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।