उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में एमआईजी मैदान, आदित्यपुर-02 में आज कलश स्थापना के साथ बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन शुरू हुआ. यह पूजा समारोह श्रीश्री बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह पारंपरिक विधि से आयोजित किया जाता है. पूजा के पहले दिन कलश स्थापना की गई, जिससे इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई.
पूजा का कार्यक्रम
इस वर्ष के पूजा समारोह के दौरान प्रतिदिन प्रातः छह बजे से चंडी पाठ और शाम 7.30 बजे से आरती का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु इस अवसर पर भाग लेकर पूजा-अर्चना में सम्मिलित होंगे.
पूजा समिति की सक्रियता
आयोजन को सफल बनाने में पूजा कमिटी के अध्यक्ष नरेश कुमार तनेजा, महासचिव अरुण कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. वे इस कार्यक्रम को व्यवस्थित और सुसंगत तरीके से संपन्न कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।