उदित वाणी, आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावाँ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबूज कुमार शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की.
संगठन की मजबूती पर रखे विचार
अंबूज कुमार ने इस अवसर पर सरायकेला-खरसावाँ जिला संगठन की स्थिति, कार्यकर्ताओं की भावना और क्षेत्रीय चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया. उनके वक्तव्य की उपस्थित नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सराहना की.
10 अप्रैल को होगा सम्मान समारोह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवाकर झा और ज़िला महासचिव खिरोद सरदार ने जानकारी दी कि अंबूज कुमार को उनके योगदान और सक्रिय भूमिका के लिए आगामी 10 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम आदित्यपुर-02 के रोड संख्या 19 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.
स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह
अंबूज कुमार की दिल्ली में सक्रिय भागीदारी से जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. नेताओं का मानना है कि उनके जैसे ज़मीनी नेताओं की भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।