उदित वाणी, आदित्यपुर: एसोसिएशन ऑफ नर्सिंग होम (एएनएच), आदित्यपुर की बैठक में नई कमिटी का गठन किया गया. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के सिविल सर्जन डॉ. ए. पी. सिंहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव की घोषणा
नवनिर्वाचित कमिटी में डॉ. नकुल चौधरी को अध्यक्ष, डॉ. मिंटू सिन्हा अखौरी को उपाध्यक्ष और डॉ. अशोक को सचिव बनाया गया.
अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति
डॉ. रश्मि वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक और डॉ. सुजीत कुमार प्रसाद को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
संरक्षक मंडल
संरक्षक के रूप में डॉ. मनोरमा सिद्धेश, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह और डॉ. ओ. पी. आनंद को नामित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।