उदित वाणी, आदित्यपुर: आज जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में नौ कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इस पवित्र यज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की. उनके साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा काली भी उपस्थित रहे.
भक्ति और सत्संग का माहौल
यज्ञ के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने पवित्रता और भक्ति के अनोखे वातावरण का अनुभव किया. संत श्री सुंदर राज (यतिराज) स्वामी जी महाराज ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए धार्मिक और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी.
प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और कृष्ण शर्मा काली ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और यज्ञ की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं. आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.
शांति और भाईचारे का संदेश
यह यज्ञ समाज में शांति, समृद्धि, और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. आयोजन ने धार्मिक आस्था को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया.
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में शंभूनाथ सिंह, सुधीर सिंह, बॉबी सिंह, रवींद्र पांडे सहित अन्य श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।