उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-02 स्थित एलआईजी (रो) पार्क में आज अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्व. अनंग प्रधान की 5वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. प्रधान द्वारा समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया और उनके योगदान को सराहा. इस दौरान उपस्थित सभी ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया.
पर्यावरण के प्रति संकल्प और पौधरोपण
स्व. अनंग प्रधान की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र संजीव प्रधान और राजीव प्रधान भी उपस्थित थे. इस दौरान महाराज पवन कृष्ण गौतम जी और स्थानीय लोगों ने “हमारा पेड़, हमारा पर्यावरण” संस्था के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों का रोपण भी किया. यह क्रिया स्व. प्रधान की स्मृति में की गई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्प लिया गया.
स्व. अनंग प्रधान के सपनों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता
प्रदेश राजद की महासचिव श्रीमती शारदा देवी ने सभा में संबोधित करते हुए कहा कि स्व. अनंग प्रधान ने समाज के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम स्व. प्रधान के एकजुट समाज के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें.
समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे
पुण्यतिथि कार्यक्रम में महाराज पवन कृष्ण गौतम, एन के तनेजा, पूर्व पार्षद पाण्डी मुखी, खिरोद सरदार, सतीश शर्मा, दुर्गाराम बैठा, फुलेश्वर साह, रविशंकर शर्मा, अरुण सिंह, संजय सिंह, संजीव प्रधान, राजीव प्रधान, राम प्रधान, ओमप्रकाश चौरसिया, रामानंद शर्मा, छोटे नारायण शर्मा, एस के मुखर्जी, विजय पंडित, तपन कुमार मठिया, प्रदीप मठ, डी के चक्रबर्ती समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
संवेदनशीलता और सेवा का मार्ग
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्व. अनंग प्रधान के मार्गदर्शन में सेवा और समाज के लिए काम करने के संकल्प को दुहराया. यह आयोजन स्व. प्रधान के कार्यों और उनके समाज के प्रति समर्पण को श्रद्धांजलि देने का एक अभूतपूर्व अवसर था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।