उदित वाणी, आदित्यपुर: औद्योगिक-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में आज कपाली स्थित अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्रांगण मे समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर (एमओयू) कार्यक्रम आहूत किया गया. उल्लेखनीय है कि औद्योगिक व शैक्षणिक विकास हेतु अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर और अन्य उद्योगों के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है. संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आहूत इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में पॉलटेक सॉल्यूशंस प्रा० लि०, जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
जबकि द्वितीय चरण में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर कार्यक्रम हुआ. मौके पर जिला उपायुक्त ने ने विद्यार्थियों के उत्थान हेतु जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देकर उद्योगों में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।