उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के आशियाना मोड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक शिव-हनुमान मन्दिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
अखंड कीर्तन का शुभारंभ गम्हरिया के बीडीओ अभय द्विवेदी और मन्दिर समिति के अध्यक्ष कौशलपति तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.
मन्दिर की स्थापना और परंपरा
श्री श्री सार्वजनिक शिव-हनुमान मन्दिर की स्थापना 14 जनवरी 1982 को हुई थी. तब से हर वर्ष मकर संक्रांति और वार्षिकोत्सव के अवसर पर यहां अखंड कीर्तन आयोजित किया जाता है.
समिति और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस अवसर पर मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव सुदर्शन प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद, पुजारी विश्वनाथ पंडित, यजमान राजेश प्रसाद, संरक्षक अशरफी गुप्ता, एम.पी. शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।