उदित वाणी, आदित्यपुर: टीजीएस में कार्यरत ठेका मजदूरों ने अजय कंस्ट्रक्शन पर शोषण और न्यूनतम मजदूरी न देने का गंभीर आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि वे वर्षों से बकाया भुगतान और अन्य अधिकारों से वंचित हैं.
शिकायत लेकर पहुंचे मजदूर
मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक जिलाध्यक्ष कौशलपति तिवारी से मिला और लिखित शिकायत सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. शिकायत पत्र के अनुसार, अजय कंस्ट्रक्शन के माध्यम से काम कर रहे मजदूरों को 2016 से 2024 तक का फाइनल सेटलमेंट नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
मजदूरों के साथ खड़े जनप्रतिनिधि
शिकायत दर्ज कराने के दौरान ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण महतो, रामेश्वर उपाध्याय, रामवाण किरा, माणिक सरदार, रतिलाल मंडल और रविशंकर पंडित भी मौजूद रहे. उन्होंने मजदूरों के हक की लड़ाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.
क्या मिलेगा मजदूरों को न्याय?
मजदूरों की शिकायत के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन और संबंधित विभाग इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं. ठेका मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और बकाया भुगतान के समाधान की मांग जोर पकड़ रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।