उदित वाणी, आदित्यपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन (एआईएमएसएस) ने शनिवार को आकाशवाणी चौक, आदित्यपुर में धरना दिया. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी और अश्लीलता जैसी बढ़ती सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई.
पूंजीवाद पर तीखा प्रहार
धरने में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता और महिला नेत्री लीली दास ने पूंजीवाद के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह व्यवस्था बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी और अश्लीलता को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने महिलाओं से इन समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की.
महिला नेताओं ने रखे अपने विचार
इस अवसर पर एआईएमएसएस की जिलाध्यक्ष मालती देवी, अंजना भारती, पूनम सिंह, महिला कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अनुराधा, अधिवक्ता रूपा सामंत और रुपाली पाती सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी.
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
धरने में शिवानी भट्टाचार्य, जया विश्वास, कुसुम, भानुमति महतो, अंबिका, रामेश्वरी, ज्योति, सलोनी, आलोक, रुद्राणी, हर्ष, विमला सिंह, सावित्री गिरी, संगीता शर्मा, रूपा सरकार, शर्मिली, माला समेत अन्य महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
धरने का सफल समापन
कार्यक्रम का संचालन सुमिति पाठक ने किया, जबकि मौसमी मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस धरने के माध्यम से महिलाओं ने अपने अधिकारों और सामाजिक समस्याओं के खिलाफ मजबूत संदेश देने का प्रयास किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।