उदित वाणी, आदित्यपुर: वर्षों पूर्व बनाए गए आदित्यपुर स्थित डब्ल्यू टाइप और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की जर्जर स्थिति को देखते हुए आवास बोर्ड ने इन्हें ‘कंडम’ घोषित कर दिया है और निवासियों को फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी किया है. इस मुद्दे को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के साथ राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की.
मामले की विस्तृत जानकारी दी गई
रंजन सिंह ने मंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद मंत्री ने आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. यह निर्णय प्रभावित निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
पहले भी उठ चुका है मुद्दा
इससे पहले, विधायक सविता महतो के नेतृत्व में रंजन सिंह और संतोष सिंह के साथ प्रभावित निवासियों ने तत्कालीन मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की थी. उस समय मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवास बोर्ड को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. हालांकि, सरकार में बदलाव के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.
क्या मिलेगा समाधान?
फ्लैट्स खाली कराने के इस आदेश से सैकड़ों परिवार प्रभावित हो सकते हैं. अब जब फिर से इस मुद्दे को मंत्री के समक्ष उठाया गया है, तो देखना होगा कि आवास बोर्ड की रिपोर्ट क्या कहती है और सरकार क्या कदम उठाती है.
इस अवसर पर झामुमो के जिला संयोजक काबलू महतो भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।