उदितवाणी, आदित्यपुर: झारखंड लीगल एडवाईजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन (जलाडो) ने आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में स्थित मेन रोड, धार्मिक जुलूस मार्ग, स्कूलों के छत, बाजारों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजर रहे सभी उच्च-तनाव (एचटी) और निम्न-तनाव (एलटी) ओवरहेड बिजली के तारों को अविलंब अंडरग्राउंड कराने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.
राज्य के अधिकारियों को भेजा पत्र
जलाडो के अध्यक्ष और अधिवक्ता ओमप्रकाश ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव, गृह सचिव और झारखंड बिजली वितरण निगम के अध्यक्ष (चेयरमैन) को पत्र भेजकर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया. पत्र में कहा गया है कि आदित्यपुर प्रमंडल के अंतर्गत सभी 80 किलोमीटर एचटी लाइन और लगभग एक हजार किलोमीटर एलटी लाइन को ओवरहेड से अंडरग्राउंड किया जाए.
धार्मिक जुलूस मार्ग को प्राथमिकता देने का अनुरोध
पत्र में विशेष रूप से धार्मिक जुलूस मार्ग पर स्थित एचटी और एलटी लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने की अपील की गई है. इसके अलावा, पत्र की एक प्रति एरिया बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक और सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त को भी भेजी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।