उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया, जिसमें ड्रिल मशीन, पुट्टी, मिक्सर मशीन, बिजली के उपकरण और बर्तन शामिल हैं.
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करण पात्रो (गुमटी बस्ती निवासी) और सौरभ दास (पीएचईडी कॉलोनी, शीतला मंदिर के पास) शामिल हैं. दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
चोरी की घटना और पुलिस कार्रवाई
चोरी की यह घटना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर में अवर प्रमंडल पदाधिकारी के सरकारी आवास में हुई थी. मरम्मत कार्य करवा रहे संवेदक वरुण चौहान ने आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें करीब 2.5 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की बात कही गई थी.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस टीम की भूमिका
गिरफ्तारी और बरामदगी में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश राम और सुधांशु कुमार की अहम भूमिका रही. उनके साथ आरक्षी राघवेंद्र पांडेय, नीतीश पांडेय और शिव शंकर दास भी छापामारी टीम का हिस्सा थे.
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वे अन्य चोरियों में भी शामिल तो नहीं हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।