उदित वाणी, आदित्यपुर: केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमशेदपुर-चक्रधरपुर रेल मंडल के 13 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है. इस योजना के तहत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को एक नया और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.
आदित्यपुर स्टेशन का नया रूप
स्टेशन का सौंदर्यीकरण न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है. स्टेशन भवन के चारों ओर कला और संस्कृति से जुड़ी भव्य चित्रकारी की गई है, जिसमें आदिवासी विरासत की झलक मिलती है. स्टेशन के सामने स्थित पार्क में माँ दुर्गा की प्रतिमा, हाथी-हिरण की आकृतियाँ, भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कानू और अन्य ऐतिहासिक प्रतीक उकेरे गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.
स्टेशन के कार्यों की वर्तमान स्थिति
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मार्च तक आदित्यपुर स्टेशन को पाँच प्लेटफार्मों के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे अधिक ट्रेनों का ठहराव संभव होगा. रेलवे ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना भी बनाई है, जिसके पूरा होते ही आदित्यपुर में ट्रेनों का ठहराव बढ़ जाएगा.
प्रमुख निर्माण कार्य:
तीन नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं.
एक नया फुटओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है.
सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जा रहा है.
प्लेटफॉर्म पर पेवर ब्लॉक और टाइल्स बिछाने का कार्य लगभग पूरा.
यात्रियों के लिए सीमेंटेड कुर्सियाँ लगाई गई हैं.
700 मीटर लंबी नई सड़क और हरियाली
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 700 मीटर लंबी नई सड़क तैयार की गई है. सड़क के बीचों-बीच लाइटिंग और हरियाली विकसित की जा रही है. पार्किंग क्षेत्र को नया स्वरूप दिया गया है और किनारों पर पौधरोपण किया जा रहा है.
यात्रियों के लिए नई सुविधाएँ
प्लेटफॉर्म पर छह नए स्टॉल खुलेंगे.
“रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” की सुविधा उपलब्ध होगी.
आरपीएफ भवन तैयार हो चुका है.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है.
आईआरसीटीसी फूड प्लाजा खुलेगा.
प्लेटफॉर्म पर फाउंटेन लगाया जाएगा.
इन-आउट एरिया में विशाल प्रवेश द्वार बनाया जाएगा.
क्या बोले रेलवे अधिकारी?
टाटानगर के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल के अनुसार, आदित्यपुर स्टेशन का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है. स्टेशन भवन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और प्लेटफॉर्म तथा फुटओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है. रेलवे की कोशिश है कि मार्च तक स्टेशन का नया और विकसित रूप यात्रियों के लिए तैयार हो जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।