उदित वाणी, आदित्यपुर: बीती रात आदित्यपुर थाना रोड पर एक अनियंत्रित लाल रंग की कार तेज रफ्तार में दौड़ती हुई थाना परिसर तक पहुंची, जिससे इलाके में हलचल मच गई. कार में गुआ (पश्चिम सिंहभूम) के बुधराम बोदरा और डेमका बोदरा सवार थे.
फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बचने की कोशिश
जांच में पता चला कि यह कार फाइनेंस पर ली गई थी, जिसकी दो किस्तें बकाया थीं. कार सवार दोनों व्यक्ति किसी काम से जमशेदपुर आए थे, लेकिन इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने उन्हें देख लिया और कार जब्त करने के इरादे से उनका पीछा करने लगे.
एजेंटों से बचने के प्रयास में कार सवार शेरे पंजाब चौक से तेज रफ्तार में थाना रोड होते हुए सीधे आदित्यपुर थाना परिसर पहुंच गए.
पुलिस ने सुनी पूरी कहानी
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के सामने दोनों व्यक्तियों ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि रिकवरी एजेंट जबरदस्ती कार छीनने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए बचाव के लिए वे कार को तेज रफ्तार में चलाते हुए थाने तक ले आए.
बाद में, बकाया किस्त चुकाने का आश्वासन देने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. हालांकि, फिलहाल कार आदित्यपुर थाना परिसर में ही खड़ी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।