उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के किनारे, आकाशवाणी चौक से लेकर स्वर्णरेखा भवन तक की सर्विस रोड पर हर शाम बाजार सजने लगा है. दोपहर बाद से ही फास्ट फूड के ठेले लगने लगते हैं और शाम ढलते-ढलते इन ठेलों और छोटे यांत्रिक वाहनों पर तरह-तरह के फास्ट फूड बिकने लगते हैं.
इन दुकानों के सामने स्टूल और बेंच भी रख दिए जाते हैं, जहाँ लोग अपने वाहन सर्विस रोड पर खड़ा कर खाने का लुत्फ़ उठाते हैं. इससे ना केवल रोड पर जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल चलने वाले महिलाओं और बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कई बार राहगीरों और दुकानदारों के बीच तीखी झड़प भी हो जाती है. हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस हेलमेट जांच में तो सक्रिय रहती है, लेकिन इस अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं करती.
जियाडा परिसर की सड़क पर मछली विक्रेताओं का कब्ज़ा
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जियाडा परिसर के मध्य की सड़क पर भी अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. मछली विक्रेताओं ने इस सड़क पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. इस क्षेत्र में सफाई की स्थिति भी चिंताजनक है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.
नागरिक समन्वय समिति की चेतावनी
नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए माँग की है कि जियाडा भवन के पीछे की सड़क और मुख्य मार्ग की सर्विस रोड को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।