उदित वाणी, आदित्यपुर: झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की समस्या को लेकर खूँटी के सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान श्री धारी ने रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर एक माँग पत्र सौंपा.
माँग पत्र और सांसद का आश्वासन
सुरेश धारी ने सांसद से अनुरोध किया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया जाए, जिससे यात्रियों को राहत मिले. सांसद कालीचरण मुंडा ने इस माँग को गंभीरता से लेने और इस मुद्दे को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया.
सांसद का आगमन और बैठक का उद्देश्य
कालीचरण मुंडा जमशेदपुर आगमन के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने पहुँचे थे. इस बैठक में रेलवे सुविधाओं में सुधार के मुद्दों पर चर्चा की जानी थी.
अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधि
सांसद के साथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।