उदित वाणी, आदित्यपुर: एनआईटी कैम्पस, आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आज कानूनी साक्षरता क्लब की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर सरायकेला की सीजेएम कवितांजलि टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं और उन्होंने क्लब का उद्घाटन किया.
अतिथियों का योगदान
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिलीप कुमार साव, सुनील कर्मकार और मुकेश कुमार मुकेश भी मौजूद थे. कानूनी साक्षरता क्लब की कार्य प्रभारी रेखा प्रसाद, पंकज रोहतगी और लीना पांडेय ने कार्यक्रम की देखरेख की.
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था.
प्राचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति
इस अवसर पर डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओ.पी. मिश्रा, भवानी शंकर चौधरी और अन्य विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में कानूनी मामलों के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।