उदितवाणी, आदित्यपुर: न्यू हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर के एलआईजी-105 भूखंड में एक मकान की छत पर अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी है.
स्वास्थ्य पर खतरा, बढ़ी चिंता
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन कैंसर, डिप्रेशन और बांझपन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. निवासियों का कहना है कि रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर स्थापित करना स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा है.
प्रशासन से कार्रवाई की अपील
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि टावर को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।