उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने शहर के मुख्य मार्ग को चारपहिया वाहनों के ठहराव से मुक्त कराने की माँग की है. इस संबंध में उन्होंने जिला उपायुक्त को पत्र भेजकर यातायात सुचारु करने की अपील की है.
अव्यवस्थित पार्किंग बनी समस्या
पत्र में उल्लेख किया गया है कि एमपी टावर, रिलायंस फ्रेश, पान दुकान चौक, शालीग्राम स्वीट्स, रेडियो स्टेशन पथ, शेरे पंजाब चौक, एस-टाइप, ईमली चौक और आशियाना ट्रेड सेंटर सहित कई स्थानों पर वाहनों का अनियमित ठहराव देखने को मिलता है. इससे सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ रही है.
आम जनता को हो रही परेशानी
नीतू शर्मा के अनुसार, सड़क किनारे वाहनों के स्थायी ठहराव के कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की माँग की है ताकि शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।