उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर से होकर गुजरने वाली कान्ड्रा-सरायकेला-चौका मुख्य सड़क पर प्रतिदिन दुर्घटनाओं की घटनाएँ घटित हो रही हैं. इन घटनाओं की वजह से आम जनता अकसर जान गंवाने और गंभीर रूप से घायल होने की शिकार हो रही है. सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही के कारण कई लोग विकलांगता का शिकार हो चुके हैं. पिछले एक साल में इस सड़क पर कुल 235 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें से 155 लोगों की जान चली गई है. इन दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ को विकलांगता का सामना करना पड़ा है.
सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजहें
जानकार सूत्र बताते हैं कि सड़क किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. इन वाहनों पर रेडियम स्टिकर नहीं होते और यह अक्सर मुख्य सड़क के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे रात के समय इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा, सड़क की प्रकाश व्यवस्था भी कागजों तक सीमित है और असल में अक्सर बंद पड़ी रहती है. इस मार्ग के प्रमुख दुर्घटना स्थल में आकाशवाणी चौक, ईमली चौक, आरआईटी मोड़, टोल ब्रिज मोड़, सुधा डेयरी मोड़, लाल बिल्डिंग चौक, उषा मोड़, कांड्रा चौक और सीनी मोड़ जैसे स्थान शामिल हैं.
भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का चयन शीघ्र होने की आवश्यकता
आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर की तर्ज पर भारी वाहनों की पार्किंग के लिए शीघ्र स्थल चिन्हित करने की आवश्यकता है. इसके लिए जियाडा और जिला प्रशासन के स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. श्री अग्रवाल के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों की पार्किंग के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही इसे एक स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है.
वहीं, सरस्वती इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर और वरीय उद्यमी अरुण तिवारी ने सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बाजार और मुख्य सड़क पर प्रकाश व्यवस्था का अभाव और सर्विस लेन में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग को बताया. इस कारण सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है और यातायात में रुकावट आती है. तिवारी ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता की बात कही और कहा कि टोल ब्रिज मोड़ पर तो टोल वसूला जाता है, लेकिन कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं.
मुख्य सड़क की बदहाली और उसकी समस्याएँ
महिला उद्यमी उषा झा ने भी इस मुख्य सड़क की बदहाली पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे आम जनता को दिक्कत होती है. इसके अलावा, सड़क की खराब स्थिति के कारण निवेशक भी इस क्षेत्र में आना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि यदि सड़क की स्थिति सुधारने के उपाय नहीं किए गए, तो यह और भी गंभीर समस्या बन सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।