उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बीते चार दिनों से ठप पड़ी सफाई व्यवस्था जल्द बहाल होगी. कचरा उठाने वाले वाहन चालकों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे सोमवार से काम पर लौटेंगे. इस संबंध में नगर निगम प्रशासक और जन कल्याण मोर्चा के सदस्यों के साथ हुई वार्ता में सहमति बनी.
एजेंसी पर लापरवाही और शोषण के आरोप
कचरा उठाव कार्य का ठेका संभाल रही ‘क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट, हैदराबाद’ नामक एजेंसी पर वाहन चालकों ने मनमानी और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. सफाई कर्मियों के समर्थन में जन कल्याण मोर्चा ने मोर्चा अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासक से मुलाकात की और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
समाधान की दिशा में कदम
वार्ता के दौरान हड़ताली वाहन चालकों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा. बातचीत के बाद शनिवार से काम फिर से शुरू करने पर सहमति बनी, जिससे नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव बहाल हो सकेगा.
सफाई कर्मियों की समस्याएं बनीं चिंता का विषय
मोर्चा के उपाध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी और सचिव पांडी मुखी ने एजेंसी की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने नगर निगम से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि सफाई कर्मियों का शोषण न हो और उन्हें समय पर उचित सुविधाएं मिलें.
क्या एजेंसी पर होगी कार्रवाई?
जन कल्याण मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि एजेंसी की मनमानी जारी रही तो वे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. नगर निगम प्रशासन की ओर से अब तक एजेंसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर कड़ा रुख अपनाए जाने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।