उदित वाणी, जमशेदपुर: आज आदित्यपुर नगर निगम ने उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. यह अभियान ट्रॉफिक थाना और आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से चलाया गया. अभियान के तहत जेसीबी पॉकलेन की मदद से सड़क किनारे स्थित कच्ची और पक्की दुकानों को तोड़ दिया गया. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया गया. नगर निगम की टीम ने पहले दुकानदारों से माइकिंग के माध्यम से अपने अवैध कब्जे को हटाने की अपील की. इसके परिणामस्वरूप, कुछ दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया.
अवैध निर्माण को हटाने के लिए दो दिनों का समय
इस अभियान के दौरान जो अवैध निर्माण बच गए, उनके हटाने के लिए दुकानदारों को दो दिनों का समय दिया गया है. विशेष अनुरोध पर, नगर निगम ने रविवार को पुनः अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान में एस टाइप चौक, ईमली चौक, आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड और नगर निगम जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा.
सुरक्षा की निगरानी में अभियान
अभियान के दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह और ट्रॉफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने अभियान की सफलता में मदद की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।